टोहाना / 3 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अग्रवाल सभा व युवा अग्रवाल समाज टोहाना द्वारा आयोजित भगवान श्री राम जी के वंशज सूर्यवंशी महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5146वां जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी परम ज्ञानी महापुरुष थे, उन्होंने महज 15 वर्ष की आयु में महाभारत युद्ध में पांडवों की तरफ से लड़ाई लड़ी थी जिस पर भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें आने वाले कलयुग में युगपुरुष की तरह मुझे जाने का वरदान दिया था।
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने काम के साथ-साथ, समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने हमको दान धर्म एवं सेवा करने की शिक्षा दी है, हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नरेश बंसल ने की। कार्यक्रम में विनोद सिंगला व महेन्द्र जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में प्रधान देविका सिंघला, प्रधान रमेश गोयल, युवा अग्रवाल समाज प्रधान सुशील सिंगला, टेकचंद मोदी, प्रवीण चौधरी, सुरेश सिंगला, डॉ. अजय अग्रवाल, कृष्ण बंसल, प्रेम गर्ग, विक्रम गर्ग, कृष्ण गोयल, जीवन बंसल, रजनीश जैन, राकेश जैन,
ओमप्रकाश, नरेश जैन, सचिन गर्ग, संजय जैन, मांगेराम मोदी, घनश्याम जैन, विनोद जैन, नानूराम मित्तल, पूर्व पार्षद अजय जैन, जगन्नाथ गोयल, डॉ. सुभाष गुप्ता, भूषण सिंगला, सुभाष गोयल, उमेश बंसल, महाराज अग्रसेन स्कूल व मिलेनियम स्कूल का स्टाफ, छात्र-छात्राएं व समस्त अग्रवाल समाज मौजूद रहे।