January 11, 2025

शिलाई क्षेत्र में हुई पिकअप दुघर्टना के लिए दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, जांच के लिए 6 सदस्यों की कमेटी गठित

0

शिलाई / 29 जून / जगत सिंह तोमर

जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने शिलाई तहसील के कोटी-उतरौउ में गत दिन हुई पिकअप दुर्घटना में 6 सदस्यों की कमेटी गठित कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। इस कमेटी की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा करेंगे जोकि एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगें।
इस कमेटी में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शिलाई प्रमोद उपरेती, सहायक अभियन्ता यांत्रिक लोक निर्माण विभाग उपमण्डल नाहन कमल शर्मा, थाना प्रभारी शिलाई एमआर ठाकुर, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शिलाई अभय राणा सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि गत दिन दुघर्टनाग्रस्त वाहन मंे 12 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति पीजीआई चण्डीगढ़ में अभी उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों व घायलों के परिजनो को अग्रिम राहत के तौर पर राहत राशि मौके पर ही जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *