December 26, 2024

प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को किया जागरूक

0

शिमला / 23 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत समरकोट व जगोठी, जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत कलिंड व कल्जार मत्याना, भगवती मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत पनराहड़ा व मधाना, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड चैहारा की ग्राम पंचायत रनोल व बनोटी, वंदना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत बाहली व दरकाली तथा लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत कलभोग व क्यारवी में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

कलाकारों ने बताया कि ओला अवरोधक जाली की स्थापना के अंतर्गत बागवानी फसलों को ओलों से सुरक्षित करने की दृष्टि से ओला अवरोधक जाली (एंटी हेलनेट) लगाने के लिए बागवानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत फूलों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पाॅलीहाउस व पाॅलीटनल आदि स्थापित करने पर 85 प्रतिशत तक उपदान दिया जा रहा है। फूलों के व्यापार में परिवहन शुल्क पर भी छूट दी गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के अंतर्गत किसानों को मधुमक्खी वंशों, गृहों व उपकरणों पर 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों तथा कोरोना वायरस की मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रनोल की वार्ड सदस्य कमलेश, ग्राम पंचायत बनोटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा, ग्राम पंचायत बाहली के उप-प्रधान कमलेश कुमार, ग्राम पंचायत दरकाली के उप-प्रधान नीनजो राम, ग्राम पंचायत पनराहड़ा के प्रधान सतीश चैहान, ग्राम पंचायत मधाना की प्रधान अनीता चैहान, ग्राम पंचायत समरकोट की प्रधान शंकुतला देवी, ग्राम पंचायत जगोठी की प्रधान रीना ठाकुर, ग्राम पंचायत कलिंड के वार्ड सदस्य रमेश, ग्राम पंचायत कल्जार मत्याना की प्रधान रीतु, ग्राम पंचायत कलभोग की प्रधान शीला डोगरा, ग्राम पंचायत क्यारवी के उप-प्रधान विकास रपटा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *