Site icon NewSuperBharat

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक

????????????????????????????????????

सोलन / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली को चिल्ड्रन पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रभात फेरी के माध्यम से चिल्ड्रन पार्क से पुराना बस अड्डा, मेन बाजार सोलन, सर्कुलर रोड़ में नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन, संस्कृति महाविद्यालय सोलन, शेड्स महाविद्यालय सोलन ने नागरिकों को नारे लगाकर 12 नवम्बर, 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम तथा निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने उमण्डलाधिकारी कार्यालय में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।

इसके अतिरिक्त कसौली व नालागढ़ उमण्डल स्तर पर भी विभिन्न कार्यालयों में मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदान की शपथ राजकीय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ (आई.टी.आई), राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अर्की, राजकीय डिग्री महाविद्यालय कण्डाघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कडोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्लतानपुर में भी मतदान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन प्रियंका चंद्रा, नेहरू युवा केन्द्र की ज़िला समन्यवक ईरा प्रभात, ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कर्मचारी, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रशिक्षक सहित विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों उपस्थित थे।

Exit mobile version