Site icon NewSuperBharat

नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को किया सड़क सुरक्षा बारे जागरूक: RTO

ऊना / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ऊना, 26 मार्च रोड सेफ्टी अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत धुसाड़ा में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को गुड समेरिटन तथा सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया गया। यह जानकारी आरटीओ ऊना राजेश कौशल ने दी। 

आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीडित की सहयाता के लिए आम जन मानस को प्रेरित करने के लिए गुड समेरिटन की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए कानून में प्रावधान किए गए हैं

ताकि वह बिना किसी डर व झिझक के सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर उसे समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा सके। आरटीओ ने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, शराब पीकर या नशे में वाहन न चलाएं, संगीतमय उपकरणों का वाहनों में प्रयोग न करें और न ही किसी को करने दें, क्षमता से अधिक सवारियां या सामान की ओवरलोडिंग न करें, ओवरटेकिंग न करें व गाड़ी को लालबत्ती होने पर जैबरा क्रॉसिंग से पहले रोकें तथा ग्रीन सिंगल होने पर ही चलें

उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों पर ट्रिप्पल राइडिंग न करें व हेल्मेट का प्रयोग करें। उन्होंने ने बताया कि गाड़ी चलाते समय सभी प्रकार के दस्तावेज होना अनिवार्य है

तथा वाहन चालक हमेशा वैध लाइसेंस धारक होना चाहिए। आरटीओ ने कहा कि चका चैंद वाली हैड लाईटों का प्रयोग न करें।इस अवसर पर प्रधान नीरू वालस, मोहन कुमार, आंगबाडी वर्कर, आशा वर्कर, महिला मंडल सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे-0-

Exit mobile version