Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत हरोली व सैंसोवाल में लोगों को पेयजल स्कीमों बारे किया जागरूक

ऊना / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति विभाग के सौजन्य से पूर्वी कलामंच जलग्रां ने जलगुणवत्ता तथा निगरानी कार्यक्रम व जल जीवन मिशन के तहत आज ग्राम पंचायत हरोली व सैंसोवाल में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेयजल स्कीमों बारे जागरूक किया। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता विनाद धीमान ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को दूषित जल से होने वाले नुक्सान, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, पेयजल की गुणवत्ता की जांच व शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाए रखने बारे जागरूक किया गया

तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इसके अलावा एफटीके किट के माध्यम से जल परीक्षण तथा सुरक्षित पेयजल एवं उसके सही भंडारण व कम लागत वाली जरूरत के अनुरूप जल व स्वच्छता संबंधी सही तकनीकों को बढ़ावा देना तथा पानी की गुणवत्ता की लगातार निगरानी व जांच के महत्व बारे बताया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जल परीक्षण लेबोरेटरी एनएबीएल मान्यता प्राप्त है जिसमें न्यूनतम दरों मात्र 50 रूपये की अदायगी पर परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

Exit mobile version