December 26, 2024

गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को किया जागरूक

0

शिमला / 25 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों को मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की प्रति लाभार्थी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उपरांत दी।

इसी कड़ी में आज त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों ने विकास खण्ड चैहारा की ग्राम पंचायत गवास व कलोटी, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों ने विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत गढ़ा व केदी, जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत कन्दरू व नाहौल, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत रण्टाडी व समोली तथा पूजा कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत चेड़ी व बरमु केल्टी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परम्परागत कलाओं के दस्तकारों को टूल किट खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत गवास के प्रधान सूरत सिंह, ग्राम पंचायत कलोटी के प्रधान अशोक चैहान, ग्राम पंचायत गढ़ा की प्रधान पुष्पा वर्मा, ग्राम पंचायत केदी की प्रधान रीतु राठौर, ग्राम पंचायत कन्दरू बीडीसी सदस्य गर्वधन, ग्राम पंचायत नाहौल के प्रधान भगत, ग्राम पंचायत रण्टाडी की प्रधान संजीता बनस्टु, ग्राम पंचायत समोली की प्रधान उर्मिला बरागटा, ग्राम पंचायत चेड़ी के प्रधान भुवनेश्वर दत शर्मा, ग्राम पंचायत बरमु कल्टी के प्रधान कमली राम तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *