November 6, 2024

फोक मीडिया से किया हिमकेयर व आयुष्मान योजनओं बारे किया जागरूक

0

ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिसके अंतर्गत राज्य के हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने लाल सिंगी व बसोली तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने ज्वाल व खरोह पंचायतों में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रमों में दी।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही हिमकेयर व आयुष्मान योजनाओं बारे विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया करवाई। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2022 को हिम केयर योजना आरंभ की थी। इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला ऊना में 24 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं।

हिमकेयर के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केन्द्रों एवं कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत लोक मित्र केन्द्र में नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेजों को उपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।फोक मीडिया दलों ने इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा गरीब तथा पिछड़ें परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए संचालित की गई आयुष्मान योजना बारे भी अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। जन अयोग्य योजना में कम से कम 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल (सूचीबद्ध) में होने वाले खर्चों का वहन केंद्र सरकार करेगी। इस अवसर पर प्रधान शशि देवी, रीता देवी व जोगिंदर सिंह, उप प्रधान वलदेव चंद, अमृत लाल शर्मा व अनिल कुमार, वार्ड पंच रोहित राणा, मनोरमा देवी, सुषमा देवी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *