हिमकैप्स बढे़ड़ा में निःशुल्क कानूनी सेवा सहायता बारे किया जागरूक
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-29-at-4.15.09-PM-1024x768.jpeg)
ऊना / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना ने आज हिमकैप्स लाॅ काॅलेज बढे़ड़ा में मुफ्त कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना के सचिव नव कमल ने बताया
कि शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को कानूनी सेवा अधिनियम 1987, मुफ्त कानूनी सहायता व मध्यस्थता के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बच्चों से अपील भी कि वह कानूनी सेवा जैसी आयोजित होने वाली गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।