Site icon NewSuperBharat

एम .आई. ए. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मैहतपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संतोखगढ़/ 25 सितम्बर / पंकज

एम .आई. ए. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मैहतपुर के प्रगाण में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा व उपप्रधानाचार्य अंजू शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर दिया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेल अध्यापक सुनील शर्मा के निरीक्षण में वरिष्ठ वर्ग के चारों हाऊस शिवा टैगोर, अशोक तथा रमन के सभी चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों जैसे क्रॉसकंट्री, लांग जम्प, शार्ट पुट, टेबल , टैनिस, बैडमिंटन, तथा 100मीटर  दौड़ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कनिष्ठ वर्ग के फाईनल मुकाबले 26 सिंतबर को तथा वरिष्ठ वर्ग के फाईनल मुकाबले 27 सिंतबर को सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर चारों सदनों के प्रमुख रेखा शर्मा, इद्रजीत कौर , सुनीता शर्मा, सुरेश कुमारी, तथा गतिविधियों प्रमुख सीमा वोहरा उपस्थित थे

Exit mobile version