November 25, 2024

लुहणू मैदान में ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

0

बिलासपुर / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत


स्वच्छता अभियान के तहत जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में प्रशासन द्वारा ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ कार्यक्रम के दौरान लुहणू मैदान व उसके साथ लगती गोविंद सागर झील के किनारे सफाई अभियान चलाया गया।
  सफाई अभियान के दौरान मौजूद उपायुक्त रोहित जमवाल ने कहा की स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सराहनीय कार्यक्रम है। इस मैदान में स्थानीय लोगों का व पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। इस क्षेत्र में कुछ गैर जिम्मेदाराना लोगों की वजह से कचरा बढ़ रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि नलवाड़ी मेले की तैयारी के लिए भी इस क्षेत्र को कचरा मुक्त करना नितांत आवश्यक है, जिसमें आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित होने से इस अभियान को और अधिक बल मिल रहा है।


  उन्होंने कहा कि लुहणू मैदान बिलासपुर का प्रमुख स्थल है जो कि जीवन रेखा के समान है, यहां पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के हर संभव प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।
 इस दौरान 5 क्विंटल के करीब सूखा कचरा व प्लास्टिक इत्यादि एकत्रित किया गया जिसे नगर परिषद बिलासपुर के कर्मियों द्वारा उचित निस्तारण के लिए एसीसी गागल सीमेंट वर्क बरमाना भेजा गया।


  इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल बिलासपुर के कल्याण समिति की अध्यक्षा झूम्पा जमवाल, उपमंडल अधिकारी नागरिक सदर रामेश्वर दास, सहायक आयुक्त सिद्वार्थ आचार्य, पुलिस व होमगार्ड विभाग के जवान, स्पोर्ट्स हॉस्टल के छात्र,  स्वास्थ्य विभाग,  ग्रामीण विकास विभाग अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा नव दुर्गा सकीर्तन मंडल, रेनबो स्टार क्लब, लाडली फाउंडेशन, गोविंद सागर एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन के प्रधान अनीश ठाकुर के सदस्यों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
  उपायुक्त रोहित जमवाल ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले तमाम विभागों व संस्थाओं का इस अभियान को बल देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *