February 24, 2025

गांब बदाल मेंअचानक लगी आग से करीब एक लाख रु का हुआ नुकसान

0

फतेहपुर / 05 नवम्बर / रीता ठाकुर


उपमंडल फतेहपुर की पंचायत नंगल के गांब बदाल में देर शाम एक परिबार के स्लेटपोष मकान को अचानक आग लग गई ।जिस कारण मकान का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया ।

अग्निशमन बिभाग चौकी फतेहपुर के फायरमैन गौतम लाल ने बताया गत देर शाम करीब सबा पांच बजे चौकी के नम्बर पर एक कॉल आई जिसमे बताया गया कि नंगल पंचायत के गांब बदाल के पबन सिंह के मकान को आग लग गई है ।जिस पर बिभाग की टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची ब भयंकर आग पर काबू करते हुए लाखों रु का और ज्यादा नुकसान होने से बचाया ।

वहीं पंचायत प्रधान उषा देबी ब पूर्ब प्रधान बलबीर सिंह ने बताया प्रभाबित परिबार बॉस की टोकरियाँ बनाकर गुजारा करता था ।बताया परिबार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है ।बताया प्रभाबित का करीब एक लाख रु का नुकसान हुआ है ।


फोटो कैप्शन -मकान के जले हिस्से का मुयायना करती पंचायत प्रधान ब प्रभाबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *