चम्बा जिला की विश्व विख्यात पर्यटन नगरी डल्हौजी में बीते 2 दिनों से हो रहे हिमपात के कारण माल रोड पर करीब 10 पेड़ गिरने से विद्युत विभाग को हुआ काफी नुकसान
डल्हौजी / 14 दिसम्बर / राजेश्वर बहल चम्बा जिला की विश्व विख्यात पर्यटन नगरी डल्हौजी में बीते 2 दिनों से हो रहे हिमपात के कारण माल रोड पर करीब 10 पेड़ गिरने से विद्युत विभाग को काफी नुकसान हुआ है । पेड़ों के गिरने के से बिजली के पोल उखड़ गए। जिससे कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है ।
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए भरसक प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं । इसके लिए निजी ठेकेदारौं की लेबर को भी हायर किया गया है, जो कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहायता करेंगे । उन्होंने बताया की विद्युत विभाग को हुए व्यापक नुकसान के बाद भी विभाग कि यह पूरी कोशिश रहेगी कि विद्युत आपूर्ति को 2 दिनों में शहर में पूरी तरह से बहाल कर दिया जाए और बताया कि बस सटैंड और सुभाष चौंक में विधुत सेवा शाम तक बहाल कर दी जाएगी और गांधी चौंक में भी कल तक बहाल करने की कोशिश की जा रही है।