Site icon NewSuperBharat

पहाड़ी बोली में कंगना रनौत ने कहा : तूहां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हिरोइन है

तू हां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हिरोइन है, कंगना कोई स्टार है, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है, अहां री बहन है।

मंडी / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने शुक्रवार को मंडी के बगोआ से अपने घर भांबला तक एक रोड शो किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद गुरुवार को मंडी पहुंचीं कंगना का जगह-जगह स्वागत किया गया।

लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, तू हां एड़ा नी सोचना कि कंगना कोई हिरोइन है, कंगना कोई स्टार है, तुहां एड़ा सोचना अहां री बेटी है, अहां री बहन है।

कंगना ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 10 से 12 घंटे काम करना पड़ता है। तो ये मत सोचिए कि कंगना मेहनत नहीं कर सकतीं. कहा कि BJP का लक्ष्य विकास है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन की दिशा में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Exit mobile version