लोकसभा चुनाव : हिमाचल में बार्डर एरिया पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
शिमला / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अधिक पुलिस बल तैयार किया गया है. राज्य में अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में सीमाओं और बैरियरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जांच के बाद ही वाहनों को राज्य के प्रवेश द्वारों में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। हिमाचल प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. पंजाब और हरियाणा से सटे हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों और बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर और सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य निर्वाचन विभाग को तैयारियों की सूचना दे दी है.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू कर दी गई है. राज्य निर्वाचन विभाग के आदेश पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं और नाकों पर हथियारबंद जवान तैनात किये गये हैं. प्रदेश में माहौल न बिगड़े इसके लिए ये इंतजाम किए गए हैं.बिलासपुर-पंजाब सीमा पर मजारी, दबट, जंडोरी, शेहलाघोड़ा में भी पुलिस मुस्तैद है।