24-25 सितंबर को आएगी लोकसभा आकलन समिति: कपूर
धर्मशाला / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
इस माह की 24 एवं 25 तारीख को लोकसभा आकलन समिति कांगड़ा-चंबा लोक सभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर आएगी। इस दौरान यह आकलन समिति कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण करेगी।
यह जानकारी कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने आज धर्मशाला में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की अध्यक्षता करते हुए दी।
कपूर ने बताया कि यह समिति कांगड़ा-चंबा लोक सभा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न का विकास कार्य की समीक्षा एवं विभिन्न योजनाओं के निष्पादन का विश्लेषण करेगी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आकलन समिति भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड नेटवर्किंग एवं भारत नेट स्कीम की समीक्षा भी करेगी।