November 25, 2024

लोक कलाकारों ने बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आरंभ किया चार दिवसीय अभियान

0

जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करते नटराज कला मंच के लोक कलाकार।

  हमीरपुर  / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
 

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का चार दिवसीय प्रचार अभियान मंगलवार को आरंभ हो गया। इस अभियान के पहले दिन विभाग से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत ताल, नंधन, कड़ोहता, भकरेड़ी, दांदड़ू, कैहरवीं, अम्मण, बनाल, करोट, झलाण और कोहला में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 नटराज कला मंच नादौन के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत बनाल और करोट में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बनाल पंचायत की प्रधान कांता देवी, उपप्रधान मुनीष राणा, पंचायत सदस्य प्रकाश चंद, वंदना देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, ग्राम पंचायत करोट के उपप्रधान विकास राणा, पंचायत सदस्य विनोद कुमार, प्रवीण कुमारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।  

ग्राम पंचायत कड़ोहता में कार्यक्रम प्रस्तुत करते जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकार


   जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत नंधन और कड़ोहता में, स्वस्तिक म्यूजिकल गु्रप ने ग्राम पंचायत कैहरवीं और अम्मण में, साहिल म्यूजिकल गु्रप ने ग्राम पंचायत भकरेड़ी और दांदडू़ में, त्रिवेणी कला संगम ने ताल, सरस्वती कला मंच ने ग्राम पंचायत झलाण और कोहला में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 ग्राम पंचायत कड़ोहता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान संध्या वर्मा, पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह, पंचायत सचिव मनोज कुमार, वार्ड पंच मीना देवी, सुषमा कुमारी, उषा देवी, ललिता कुमारी, मनोज कुमार, कपिल कुमार, विमला देवी और अन्य लोग उपस्थित रहे। उधर, ग्राम पंचायत कैहरवीं में प्रधान गौरव शर्मा, पंचायत सदस्य तिलकां देवी, मांगे राम, राजेश कुमार, निधि कुमारी, निर्मला देवी, जगदीश चंद और अन्य लोगों ने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की।

ग्राम पंचायत ताल में कार्यक्रम प्रस्तुत करते त्रिवेणी कला संगम के कलाकार।

 ग्राम पंचायत भकरेड़ी में प्रधान सलोचना देवी, उपप्रधान परविंद्र सिंह, पंचायत सदस्य गीता देवी, रक्षा देवी, सुनीता देवी, मोनिका देवी, बलराम सिंह, ग्राम पंचायत दांदड़ू में प्रधान जमना देवी, उपप्रधान अजीत सिंह, पंचायत सदस्य दीप चंद, माधो राम, अरुण कुमार, केशवा देवी, किरण, अनीता और अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नंधन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मंजना वर्मा, उपप्रधान हरि राम, सचिव जोगिंद्र सिंह, सदस्य रीना देवी, बलवंत सिंह, सीमा शर्मा, आशा देवी, सोमा देवी, पवन कुमार और बलदेव, ग्राम पंचायत ताल में प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान विनोद कुमार मिश्रा, पंचायत सदस्य नीना ठाकुर, रीना देवी, अनीता देवी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *