लोक जीवन के विकास को समर्पित लोक निर्माण, मंडी जिला में विकास की नई बयार लाने में जुटा है लोक निर्माण विभाग
मंडी / 23 जून / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला में लोक निर्माण विभाग कोरोनाकाल में भी लोक जीवन में विकास की नई बयार लाने के लिए दिन रात काम में जुटा है। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप विभाग यह तय बना रहा है कि विकास कार्यों की गति पर कोरोना का कोई असर न पड़े। सभी कार्य समय पर पूरे हों ताकि लोगों को जल्द उनका फायदा मिल सके।
लोक निर्माण विभाग मंडी के अधीक्षण अभियंता के.के.कौशल ने बताया कि विभाग ने जिला में बड़े पैमाने पर सड़कों-पुलों के कामों को रफ्तार दी है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के मुताबिक उन कामों को तरजीह दी जा रही है जिनमें अधिक मजदूरों को काम मिले।
उन्होंने बताया कि जिला में करीब 450 करोड़ के काम चल रहे हैं। इनमें मंडी वृत में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सड़कों-पुलों के निर्माण व रखरखाव पर 315 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के बैजनाथ वृत के तहत आने वाले जोगिंदरनगर क्षेत्र में सड़कों व भवनों पर 66 करोड़ और हमीरपुर वृत के तहत आने वाले धर्मपुर क्षेत्र में 65 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं ।
जिला में 164 किलोमीटर नई सड़कों और 32 नए पुलों का निर्माण तथा 620 किलोमीटर क्षेत्र में टायरिंग, सोलिग तथा क्रॉस ड्रेनेज कर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल मंडी वृत में 798 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक 265 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का काम पूरा कर लिया गया है।
के.के.कौशल ने बताया कि मंडी वृत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 105 कार्य चल रहे हैं । योजना के तहत 215 किलोमीटर नई सड़कों की टारिंग की जा रही है, जिसमें से 100 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है । ये सभी कार्य मार्च, 2022 तक पूरे कर लिये जायेंगे। 70 हजार वर्ग मीटर पर पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है, जिसे बरसात के मौसम के बाद पूरा कर लिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री का आभार जता रहे मजदूर
वहीं, विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ने के साथ साथ स्थानीय मजदूरों के अलावा हजारों प्रवासी मजदूरों के जीवन में भी रौनक बढ़ी है। उन सभी ने उनकी समस्याओं को समझने और दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का एकस्वर में आभार जताया है।
ऐसे हजारों लाभान्वित मजदूरों में बिहार के सम्पत कुमार भी शामिल हैं। सम्पत को गोहर उपमंडल के गणेश चौक में सड़क की टारिंग की परियोजना में काम मिला है। उनका कहना है कि कोरोना से जो मायूसी गरीबों-मजदूरों के जीवन में छाई थी, वो मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के प्रयासों से छंट गई है…हमारे घरों में खुशियां लौट आई है।