January 11, 2025

सिरमौर में 12 मार्च को लोक अदालत का होगा आयोजन

0

नाहन / 7 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में 12 मार्च 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।   यह जानकारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर आर के चौधरी  ने दी ।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश के सभी  जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में 12मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा  है।

उन्होंने बताया कि  इस लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चौक बाउंस के मामले , श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण, एवम्  समाधेय अपराध समेत कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा ।

इस दिन जिला न्यायालय सिरमौर स्तिथ नाहन , न्यायालय परिसर पांवटा साहिब ,राजगढ़ एवम् शिलाई में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के अध्यक्ष  आर. के चौधरी ने आम जनता से अनुरोध किया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें एवम् किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के हेल्पलाइन नंबर 01702-224749 पर संपर्क करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *