163 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर / 15 मई / न्यू सुपर भारत
जिला में 163 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार सुबह प्राप्त आरटी-पीसीआर टैस्ट की रिपोर्टों में इनकी पुष्टि हुई है।
बड़ाग्रां में 10 लोगों, गांव ढकरूं में 8, खुथरीं में 6, नादौन के वार्ड नंबर-4, गांव री और बलडूहक में 5-5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बड़सर, बकारटी, बढेड़ा, पंजवीं, मुंडखर और बलबरोहा में 4-4 लोग, पटयाउ, गरनी, खरसाल, बल्ला राठियां और गवारडू में 3-3, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, झरमानी, रोहीं, मनोह, टिक्कर घराला, खरवाड़, वार्ड नंबर-1 सुजानपुर, आलमपुर, जंगलबैरी, प्रतापनगर, गसोता और दरयोटा में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
गांव बलियाह, उना जिले के गांव कोटला कलां, सुजानपुर के गांव बेहिनी, अम्मण क्षेत्र के गांव बेढर, कठियाणा, रामनगर, हटली, लिंगवीं, धिरवीं, कलरी, सुलखान, ककरोट, जाहू तलाई, जाहू खुर्द, चंदरूही क्षेत्र के गांव दार, ककरोल, खतरवाड़, तरक्वाड़ी, झरलोग, कोट लांगसा, संगरोह, उखली, सनेड, बडोई, झलाण क्षेत्र के गांव लोहारली, अंसरा, कोहला, करडी, धनेरी, जटोली, टकोली, बसारल, कमलोटा, मावलघाट, कलूर, कोलापुर, करोट क्षेत्र के गांव बारीन, झोला, वार्ड नंबर-9 सुजानपुर, मठान, रिट, छंब, बीबीएमबी सलापड़, चरूरी, वार्ड नंबर-5 हमीरपुर, धरोग, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर, कटियारा, घरियाणा, पटनौण, छत्रैल, परोल, सुजानपुर, पंदेड़, ब्ल्यूट, जिवीं, धधेड़ा, डुग्घा खुर्द और तरोपका में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।