Site icon NewSuperBharat

लॉकडाउन: हेेल्पलाइन से बागवान हुए बाग-बाग

धर्मशाला / 24 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान जिला के किसानों-बागवानों की समस्याओं के उचित समाधान के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। जिला का बागवानी विभाग यह सुनिश्चित बनाने में जुटा है कि बागवानी गतिविधियों से जुड़े लोगों को अपने बगीचों की देखभाल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

बागवानी विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक डॉ. डी आर वर्मा बताते हैं कि किसानों बागवानों को बागवानी परामर्श हेतू उपनिदेशक उद्यान, विषय वाद विशेषज्ञ के हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। इन नम्बरों पर कॉल करके लोग अपने क्षेत्रों के अधिकारियों से बागवानी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी व परामर्श ले सकते हैं।   

डॉ. वर्मा बताते हैं इस हेल्पलाइन के तहत बागवानों के अलग-अलग समस्याओं को लेकर जिला में 700 से अधिक लोगों के फोन आए। अधिकतर मामलों में लागों ने बागवानी से कैसे अपनी आजीविका को बढ़ाया जा सकता है बारे सलाह ली है। विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को निराकरण कर दिया गया। 

वर्मा बताते हैं कि जिला में मौन पालकों के जिनकी मधुमक्खियों बाहरी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा में शीतकालीन प्रवास पर रखी गई थी उनको वापिस लाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा तकरीबन 294 अन्तर्राजीय और अंतरजिला पास जारी किये गये हैं। विभाग द्वारा 250 बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बगीचे में छिड़काव हेतू कीटनाशक व फफूंदनाशक उनके घर द्वार पहुंचाए गये। 

जिला के फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान गुम्मर में 84 हजार सेब के पौधे विदेशों से आयात पौधे मनरेगा के द्वारा रोपित करवाए। इसके अलावा जिला कांगड़ा की अन्य नर्सरियों जैसे जाच्छ, इंदपुर में मनरेगाा के अन्तर्गत बागवानी सम्बन्धी विभिन्न कार्य करवाए गये। 

वर्मा बताते हैं कि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, हिमाचल पुष्प क्रान्ति योजना, हिमाचल खुम्ब विकास योजना, एकीकृत बागवानी विकास योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत जिला के 100 बागवानों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। लॉकडाउन के दौरान बागवानों को बागवानी कार्यों जैसे आम की बगीचे की स्प्रे, उपकरण खरीद व अन्य कार्यो हेतू पास जारी किये गये। बागवानी उत्पाद जैसे मशरूम इत्यादि की बिक्री हेतू लोगों को प्रोत्साहित किया गया।  

वर्मा ने बताया कि बागवानी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग जिला उनके मोबाईल नम्बर 9418466420 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोग सम्बन्धित ब्लॉक के बागवानी अधिकारियों को कॉल कर सकते हैं। 

बागवानी गतिविधियों से जुड़े परामर्श के लिए लोग जिला कांगड़ा के विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस)(मुख्यालय) डॉ. सरिता शर्मा के मोबाईल नम्बर 8278750265 के अलावा ब्लॉक बैजनाथ, भवारना व पंचरूखी के एसएमएस डॉ. नरोत्तम कुमार कौशल के मोबाइल नम्बर 9418795195, फलोरिकल्चर के एसएमएस डॉ. सुबोध चंद्र के मोबाइल नम्बर 9418104723, ब्लॉक सुलह व लम्बागांव के एसएमएस डॉ. राजेश कुमार चौधरी के मोबाइल नम्बर 9418103617, ब्लॉक धर्मशाला व रैत के एसएसमएस डॉ. संजय गुप्ता के मोबाइल नम्बर 9418084586, बी-किपिंग के एसएमएस डॉ. अजय संग्राय के मोबाइल नम्बर 9736100880, मशरूम उत्पादन के एसएमएस डॉ. विजेंद्र कुमार के मोबाइल नम्बर 9418476145, ब्लॉक कांगड़ा व नगरोटा बगवां के एसएसएस डॉ. धर्मपाल के मोबाइल नम्बर 9418317360, ब्लॉक नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व नगरोटा सूरियां के एसएमएस डॉ0 राज कुमार के मोबाइल नम्बर 9418828472 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त राकेश प्रजापति का कहना है कि कांगड़ा जिला प्रशासन कोरोना वायरस (कोविड19) के चलते किसानों व बागवानों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बागवानों की सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नम्बर जारी किये हैं ताकि लोगों को घरद्वार फोन के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस हेल्पलाइन सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Exit mobile version