Site icon NewSuperBharat

उपमंडल चंबा में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित

चंबा / 22अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपमंडल दंडाधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व केे मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के  दृष्टिगत  उपमंडल चंबा के तहत  पटाखों की ब्रिकी चिन्हित स्थान पर ही की जायेगी।  

इसके अंतर्गत विस्फोटक  नियम 2008 के नियम 84 के तहत  प्रत्यायोजित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी   किए गए हैं  ।  जारी आदेश के अनुसार पटाखों की ब्रिकी के लिए जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड बारगाह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करिंया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी के खेल मैदान और उप तहसील धरवाला स्थित चूड़ी पुल जीरो पॉइंट ग्राउंड को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि लाईसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच सकेगें तथा चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी और इसकी अनुपालना न करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Exit mobile version