22 लाभार्थियों को दी 18 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि
फतेहाबाद / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी की अध्यक्षता में जिला पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 22 लाभार्थियों को 18 लाख 50 हजार रुपये की राशि के ऋण चेक वितरित किए। इन 22 लाभार्थियों में चार लाभर्थी अल्प संख्यक परिवारों से, छह पिछड़ा वर्ग तथा 12 लाभर्थी दिव्यांगजन श्रेणी से संबंधित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा कि सरकार द्वारा अति गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत व उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि वे अपनी इच्छा व योग्यता के अनुसार अपना व्यवसाय कर सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य परिवार की सालाना आय को कम से कम एक लाख 80 हजार रुपये तक पहुंचाना है। चेयरपर्सन ने कहा कि लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए यह ऋण राशि दी गई है। उन्होंने लाभार्थी परिवारों से कहा कि वे ऋणी सहायता राशि का प्रयोग सही ढंग से करें और अपनी आय को बढ़ाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि यह ऋण राशि उनके आर्थिक जीवन सुधार में कारगर साबित होगी। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम द्वारा क्रियांवित योजनाओं व ऋण सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कल्याण निगम के जिला प्रबंधक राजेंद्र सिंह, उमेद सिंह के अलावा पूरा स्टाफ व लाभार्थी परिवार उपस्थित रहा।