January 12, 2025

हमीरपुर में भी वैक्सीन संवाद का सीधा प्रसारण, पीएम ने 84 वर्षीय बुजुर्ग से की बात

0

हमीरपुर / 06 सितंबर / न्यू सुपर भारत

कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को प्रदेशवासियों के साथ वर्चुअल माध्यम से किए गए संवाद का हमीरपुर जिला में भी सीधा प्रसारण किया गया।

इस वैक्सीन संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। हमीरपुर शहर के टाउन हॉल, ग्राम पंचायत चंगर के पंचायतघर, नादौन के गीता भवन, ग्राम पंचायत पनसाई के कार्यालय परिसर, तहसील परिसर सुजानपुर, तहसील परिसर टौणी देवी, मिनी सचिवालय भोरंज, पंचायत कार्यालय परिसर टिक्करी मिन्हासा, बीडीओ कार्यालय परिसर बिझड़ी और एसडीएम कार्यालय परिसर बड़सर में लगाई गई इन स्क्रीनों पर लोगों ने बड़ी संख्या में वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का प्रसारण देखा।

  टौणी देवी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भोरंज में विधायक एवं उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, टाउन हॉल हमीरपुर में विधायक नरेंद्र ठाकुर और अन्य स्थानों पर भी गणमान्य लोगों ने वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।  

इसके अलावा जिलाधीश कार्यालय, सभी एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय कार्यालय और बड़ी संख्या में आम लोग भी वर्चुअल माध्यम से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुकीं वार्ड नंबर-2 कृष्णानगर की 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला निर्मला देवी से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल पूछा। निर्मला देवी ने कोरोना संकट के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की तथा आम लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *