November 25, 2024

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय नारी को नमन समारोह का चंबा में हुआ सीधा प्रसारण

0

चंबा / 30 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा महिलाओं को राज्य के भीतर परिचालन वाली  निगम की साधारण बसों के किराये में पचास प्रतिशत छूट योजना के शुभारम्भ अवसर  पर आयोजित हुए कार्यक्रम “नारी को नमन” के राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण को  चंबा बस अड्डा परिसर में एलईडी वाल के माध्यम से प्रसारित किया गया ।

ज़िला स्तरीय  कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने की ।

कार्यक्रम में राकेश पठानिया ने निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री की तरफ से ज़िला  में योजना का शुभारंभ किया । उन्होंने इस दौरान निगम की बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को पुष्प भेंट कर सम्मानित भी किया । 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय महिला नीलम कुमारी से संवाद किया । मुख्यमंत्री ने जिला की समस्त महिला शक्ति को इस महत्वपूर्ण योजना के शुरू होने पर शुभकामनाएं भी प्रदान की ।

प्रेस प्रतिनिधियों  से बातचीत करते हुए वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री कहा कि ये प्रदेश सरकार का सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम (फ्लैगशिप प्रोग्राम) है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ आज धर्मशाला से किया है । 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस योजना को प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शगुन योजना, बेटी है अनमोल, गुड़िया हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री स्वावलंबन जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम निकले हैं ।

प्रदेश के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता में इन योजनाओं की भूमिका  महत्वपूर्ण रही है ।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य के भीतर परिचालन वाली बसों के किराए में पचास प्रतिशत छूट सार्थक कदम साबित होगा ।

गौरतलब है कि  हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा ज़िला में प्रतिदिन 160 विभिन्न रूटों पर बसों का परिचालन होता है। एक अनुमान के  अनुसार प्रतिदिन यात्रियों की संख्या लगभग 6500 से 7000 के करीब होती है । इसमें महिला यात्रियों की संख्या तीन हजार से चार हजार के करीब रहती है। 

इससे पहले कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर ने वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल एवं एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया ।

इस अवसर पर सदर विधायक पवन नैय्यर, अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति डी एस ठाकुर, उपायुक्त डीसी राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, महिला मोर्चा कांता ठाकुर, सदस्य निदेशक मंडल पथ परिवहन निगम विनोद कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, परियोजना निदेशक रजनीश महाजन, कार्य प्रबंधक पथ परिवहन निगम संजीव कुमार सहित महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न प्रकोष्ठ की महिला शक्ति उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *