February 23, 2025

नालागढ़ में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

0

नालागढ़ / 5 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी के शुभारंभ तथा हिमाचल प्रदेश द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरी डोज के टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण नालागढ़ के ट्रक यूनियन सभागार में एलईडी स्क्रीन द्वारा दिखाया गया। नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा इलाका निवासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सा खंड नालागढ़ से डॉक्टर एमके दीक्षित, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चेतराम, सोहन लाल शर्मा, बीना शर्मा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता बलविंदर सिंह, श्याम बिहारी, जगत राम, ईश्वर कुमार, कुलदीप तथा स्वास्थ्य शिक्षक जसपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस अवसर पर चिकित्सा खंड नालागढ़ के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ की कड़ी मेहनत की बदौलत इस क्षेत्र में कुल 600245 कोविड टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि महामारी के दौर में इस क्षेत्र की औद्योगिक संस्थाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, स्थानीय निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भी मानवता की सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है।


इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे अपने जीवन में कोरोना अनुरूप व्यवहार का सख्ती से अनुपालन करें तथा इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरुक व प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना महामारी की स्थिति अभी नियंत्रण में हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी लोगों को मास्क का उपयोग तथा व्यक्तिगत दूरी जैसे नियमों का पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, नालागढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एमके दीक्षित, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि गण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *