Site icon NewSuperBharat

बस स्टैंड ऊना पर लाइव दिखाया गया प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम

जय राम ठाकुर सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रचार सामग्री भी बांटी गई 

ऊना / 27 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शिमला में आयोजित किए गए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऊना बस स्टैंड पर एलईडी स्क्रीन लगाकर किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि आज सुबह 11 बजे से दोपहर अढ़ाई बजे तक एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसके माध्यम से बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों को सरकार की नीतियों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

उपायुक्त ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से ऊना बस स्टैंड पर सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विभाग ने 1000 से अधिक पैंफलेट लोगों को वितरित कर सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

Exit mobile version