गरीब कल्याण सम्मेलन की लाइव कवरेज का होगा प्रसारण
चंबा / 30 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी शिमला में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण सम्मेलन की लाइव कवरेज को ज़िला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र सरू में एलईडी वाल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा ।
कार्यक्रम सुबह 9.45 बजे से शुरू होगा ।कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल, विधायक पवन नैयर, विधायक जियालाल कपूर भी उपस्थित रहेंगे ।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित तेरह विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों से संवाद होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन के सीधे प्रसारण को दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल प्रसारित करेंगे । कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब, फेसबुक ,टि्वटर, इंस्टाग्राम पर भी देखा जा सकेगा ।