सैनिक प्राइमरी स्कूल के समारोह में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-11-at-1.58.49-PM-1-1024x584.jpeg)
हमीरपुर / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत
सैनिक प्राइमरी स्कूल सुजानपुर टीहरा का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को मनाया गया, जिसमें सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं भारतीय नौसेना के कैप्टन एमके महावर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा नन्हें-मुन्हे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह में संध्या महावर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
समारोह के दौरान सैनिक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा बच्चों ने मास पीटी और अन्य गतिविधियों से संबंधित शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने ‘मेरा मुल्क, मेरा देश’ और अन्य देशभक्ति गीतों तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य एवं सैनिक प्राइमरी स्कूल के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन शर्मा, सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीटर एलआर जोटे, सैनिक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, स्टाफ के अन्य सदस्य तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।