Site icon NewSuperBharat

लिटल एंजल्ज मॉडल स्कूल में एनुयल फंक्शन की रही धूम ।

फतेहपुर / 01 दिसम्बर / रीता ठाकुर



शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पड़ते लिटल एंजल्ज मॉडल स्कूल लोहारा स्थित घोली में रबिबार को एनुयल फंक्शन धूमधाम से स्कूल चेयरमैन लक्ष्मण जम्वाल की अध्यक्षता में मनाया गया ।जिसमे मुख्यतिथि के तौर पर जहां सुरेन्द्र पठानिया ने शिरकत की तो वहीं रिटायर्ड नायब तहसीलदार फतेहपुर प्रेम शर्मा ,चेयरमैन राजपूत सभा राघब पठानिया ,एनआरआई जसवंत सिंह गुलेरिया ने बिशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की ।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सरस्वती बंदना के साथ की गई ।तो वहीं नर्सरी कक्षा से दसबी कक्षा तक के बच्चों ने तरह -तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया ।तो वहीं देश भक्ति की झलक भी खूब दिखी ।इसके साथ ही जहां स्कूल मुख्याध्यापक अजय सिंह ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तो वहीं मुख्यतिथि सहित बिशेष अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के अंत में शिब भोले के असली रूप से भी परिचित करबाया गया ।कार्यक्रम दौरान बलदेब सलारिया ,जोगिंदर गुलेरिया ,जगदेब पठानिया ,बलजीत राणा ,छिंटू जरियाल ,फतेहपुर प्रैस क्लब से चरनजीत बैद ,अनिल शर्मा ,रबिन्द्र चौधरी ,कुलबिन्दर सिंह ,अजय जम्वाल ,मनमोहन चंबियाल ,बलजीत ठाकुर ,सुरेन्द्र मिन्हास सहित अन्य उपस्थित रहे।।

: फोटो कैप्शन -कार्यक्रम दौरान की  प्रस्तुतियां ब उपस्थिति

Exit mobile version