Site icon NewSuperBharat

27 अगस्त तक मतदान केन्द्रों की सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध: उपायुक्त

धर्मशाला / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी(उपायुक्त)डॉ.निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इंदौरा(अ.जा.), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11 जसवां-परागपुर, 12 ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर(अ.जा.), 14 सुलह, 15-नगरोटा बगवां, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर,

18-धर्मशाला, 19-पालमपुर, 20-बैजनाथ(अ.जा)के मतदान की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के प्रावधानानुसार तैयार की गई हैं, जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय, सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) व तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 27 अगस्त, 2021 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।


  उन्होंने बताया कि उपरोक्त वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति/सुझाव हों तो उपायुक्त कार्यालय/सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) के कार्यालय मेें 27 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकते है।

Exit mobile version