प्रेमनगर स्थित निवास स्थान पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना
अम्बाला / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गुजरात व हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। यह बात स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने वीरवार को अपने प्रेमनगर स्थित निवास स्थान पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
विधायक असीम गोयल ने जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि दोनों पब्लिक सरवैंट होते हैं। उन्हें मन के अंदर हमेशा यह बात रखनी चाहिए कि अल्टीमेटम इन दोनों को चलाने वाली जनता ही होती है। जनता सर्वोपरी होती है एवं जनता जनारधन होती है। जनता की समस्याओं का समय रहते हल किया जाए तो काफी हद तक समस्याएं भी कम होती है। उन्होने पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रतिदिन दो घंटे अपने कार्यालय में जनता सुनवाई के लिए जो समय निर्धारित किया गया है वह काफी सराहनीय है।
ऐसा होने से लोगों में भी विश्वास पैदा होता है कि उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें अपनी समस्याओं के निवारण के लिए भटकना नहीं पड़ता। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पार्षद मनीष आनंद, मोनिका मल, हितेष जैन, प्रीति सूद, अर्चना छिब्बर, यतीन बंसल, सुरेश कुमार सहोता व अन्य ने शहर की पुरानी लिमिट/पुरानी आबादी को वैध करवाने बारे भी विधायक को एक मैमोरैंडम सौंपा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक असीम गोयल ने यह भी कहा कि वह सप्ताह में दो बार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने का काम करते हैं। ऐसा होने से विकास संबधी कार्यों को गति मिलती है और लोगो की जो भी समस्याएं होती है उन पर संज्ञान लेते हुए उनका निवारण करने का भी काम किया जाता है। उन्होने कहा कि हिमाचल चुनाव में उनकी डयूटी लगे होने के कारण व पंचायत चुनाव के चलते जनसुनवाई का कार्यक्रम नहीं हो पाया था, लेकिन अब जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया जा रहा है
और इसी कडी में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में जो निर्वाचित सरपंच चुने गये हैं उनसे भी मिलने का काम किया गया है। आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दल ब्यानवीर होते हैं, कुछ करके नहीं दिखाते। फ्रीबीश के नाते आज ये दिल्ली में सरकार चला रहे हैं और पंजाब के अंदर ऐसा झूठ का प्रपंच रचा और इनकी सरकार आ गई और पंजाब में आज जो घटित हो रहा है ये इनकी नाकामी है, मेरा मानना है कि इन्हें सरकार चलानी नहीं आती।
भारत जोड़ो यात्रा से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी भारत जोडो यात्रा ऐसे चलती रही, कशमीर तक आते-आते भारत जुड़ता जायेगा और कांग्रेस टुटती जायेगी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रभु दयाल गोयल, रितेश गोयल, मनदीप राणा, यतिन बंसल, गुरजैंट सिंह, गुरचरण सिंह, पूर्व मेयर रमेश मल, रजनीश भल्ला, मनीष आनंद, अर्चना छिब्बर, सुरेन्द्र ढींगरा, अमन सूद, चंद्रमोहन फौजी, दिनेश पंचाल, मनप्रीत सिंह, सोमनाथ जनसुई, एसपी गोयल, बलविन्द्र कुमार, अर्पित अग्रवाल, कपिश गर्ग के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।