शिमला / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज इन्स्टीच्युट ऑफ इंजीनियर, निगम विहार शिमला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी मन की बात कार्यक्रम को सुना।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जल संचय व जल संरक्षण के अभियान के लिए हम सभी को सक्रियता से कार्य करना चाहिए तथा अमृत सरोवर कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए आगे आना चाहिए।
कुपोषण के प्रति जागरूकता के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए बिंदुओं को आत्मसात कर आगे बढ़े ताकि यह एक बड़े अभियान का रूप ले सके। छोटे किसानों को अधिक लाभ मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज की उत्पादन व खपत को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के चिंतन के प्रति हम सभी को सकारात्मक रूप से आगे आकर सहयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात के अनेक कड़ियों में हिमाचल प्रदेश की विविध गतिविधियों का अनेकों बार जिक्र करना जहां प्रधानमंत्री के हिमाचल प्रदेश व वासियों के साथ आगाद प्रेम को दर्शाता है वहीं प्रदेश की उन्नति व प्रगति को आने वाले समय में गति प्रदान करने के लिए भी काफी सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सदैव नागरिकों को देश के प्रति नए विचारों व बिंदुओं पर चिंतन के लिए स्फूर्ति व सम्पादन पैदा करता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड राजेश चांदला, अधीक्षण अभियंता लोकेश ठाकुर, अधीक्षण अभियंता सिविल नवनीत गुप्ता, अधिशाषी अभियंता शहरी शिमला तनुज गुप्ता, अधिशाषी अभियंता शिमला-1 प्रताप सिधोली, निदेशक कौशल विकास फाॅर्म शिमला विश्व मोहन जोशी, अधिशाषी अभियंता शिमला-2 सुनील जरेट, अधिशाषी अभियंता सुन्नी जितेन्द्र बिष्ट तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।