23 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश केदुधवा टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की एक दुर्लभ झलक दिखाई। रमेश पांडे ने एक मनमोहक वीडियो साझा किया है जिसमें शाही तुल्ली पुलिया उर्फ रुस्तम नामक नर बाघ को जंगल के रास्ते को खूबसूरती से पार करते हुए दिखाया गया है, साथ ही यह भी दिखाया गया है कि कैसे उसके पीछे की सफारी जीप ने उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखी।