November 25, 2024

लिंगानुपात सुधार की दिशा में मिशन मोड से कार्य करें विभाग : एडीसी

0

– एडीसी जगनिवास ने की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की समीक्षा

– जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

झज्जर / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

एडीसी जगनिवास ने कहा कि झज्जर जिला में लिंगानुपात सुधार की दिशा में सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ मिशन मोड में कार्य करना है। एडीसी जगनिवास मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्रियान्वित गतिविधियों की समीक्षा की। 

एडीसी जगनिवास ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को  प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करना है और लोगों की मानसिकता को बदलते हुए लिंगानुपात सुधार में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि यह जन सरोकार का सांझा प्रयास है जिसमें सभी विभाग टीम वर्क के तौर पर काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अभियान को सार्थक मुहिम के रूप में बदलने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग भी इसे जन अभियान बनाए जिन गांवों में अपेक्षाकृत लिंगानुपात कम है उन पर खास फोकस रखने की जरूरत है।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले में कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों की संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिहाज से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कम लिंगानुपात वाले गावों में धापा ताई को और अधिक सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात का औसत बीते वर्षों की अपेक्षा  काफी सुधार है लेकिन अब भी इस दिशा में निरंतर कार्य, मेहनत और जागरूकता की जरूरत है।

बैठक में एडीसी जगनिवास ने वन स्टॉप सेंटर, पॉस, पोस्को, उमंग जगन्नाथ आश्रम सहित प्ले स्कूल बारे विस्तार से चर्चा की।   इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बादली विशाल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्म प्रकाश राणा, पीओ आईसीडीएस नीना खत्री, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार व जिला की सभी सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *