Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में हुई हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत

शिमला / 30 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में बदलाव आया है. प्रदेश की राजधानी शिमला में गुरुवार दोपहर को बारिश हुई. बारिश से मौसम ठंडा हो गया। कल रात, लाहाैल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से एक सप्ताह तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 मई से 5 जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

1 जून को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है. 31 मई से 2 जून तक कई जगहों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होने की संभावना है। गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में आज हल्की बारिश हुई है जिससे गर्मीं से कुछ राहत मिली है.

Exit mobile version