देहरी में गैर शिक्षक बर्ग के लिये पत्र लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देहरी में गैर शिक्षक बर्ग के लिये पत्र लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फतेहपुर /3 सितम्बर / रीता ठाकुर
बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी में मंगलबार को हिंदी बिभाग दबारा हिंदी पखबाड़े का आयोजन करबाया गया ।जिस दौरान गैर शिक्षक बर्ग के लिये पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान राजभाषा हिंदी पर बलबान सिंह ,जगरूप ठाकुर ,दिनेश कुमार ने अपने बिचार रखे ।इस मौके पर सहायक आचार्य नेहा मिश्रा ,सहायक आचार्य शिखा राणा ,अनिल कुमार ,राकेश गर्ग ,बिपन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।