विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मराड़ी संपर्क मार्ग का किया शिलान्यास
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/1739436727070-1024x692.jpg)
चंबा / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर के तहत पताका-चुवाड़ी मार्ग में ददरियाड़ा गाँव के समीप मराड़ी गांव के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों का विधिवत्त पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मराड़ी गांव के लिए निर्मित होने वाले इस संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों पर लगभग 1 करोड़ की धनराशि व्यय होगी तथा लोगों की सुविधा के लिए निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिहाज से सड़कों एक स्थान पर समाप्त (व्लाईड्) न रख कर एक-दूसरी को आपस में जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने लोगों को स्वेच्छा से सड़क निर्माण के लिए भूमि विभाग के नाम स्थानांतरण करने का भी आग्रह किया ताकि सड़क निर्माण को गति प्रदान की जा सके ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रस्तावित 15 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए 4 सड़कों को वन अधिकार अधिनियम के तहत पर्यावरण अनुमति प्रदान कर दी गई हैं। जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान 33 संपर्क सड़कों के शुरू किए गए निर्माण कार्यों में से लगभग 21 संपर्क मार्गों का अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। साथ में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, सदस्य निदेशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राज कुमार, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार , अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।