झज्जर / 08 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर ने लीगल सर्विस कैंप का बुधवार को जिला कारागार परिसर में आयोजन हुआ। लीगल कैम्प के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने इस कैंप में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं जैसे आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन आदि का विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया ।
सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला व उसकी टीम के सहयोग से डेंटल चेक अप कैंप में सभी बंदियों के दांतों की जांच की गई। उप सिविल सर्जन डॉ. ममता त्यागी ने बताया कि जिला झज्जर में एक जून से तीस जून तक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नागरिक हस्पताल झज्जर की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. इन्दिरा धनखड व दंत चिकित्सक डॉ. विक्रम ने बंदियों को अपने दांतों की सही देखभाल करने के नियम बताए व मुँह के कैंसर बारे जागरूक किया । इस मौके पर जेल सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र दलाल, डिप्टी सुपरिटेंडेंट जंगशेर व अमित मौजूद रहे।