Site icon NewSuperBharat

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा ग्राम पंचायत कोटि में विधिक साक्षरता दिवस का किया आयोजन

शिमला / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा ग्राम पंचायत कोटि में विधिक साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कोटि के ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
शिविर में अधिवक्ता भूपेन्द्र शर्मा ने लोगों को एनडीपीएस एक्ट, धारा 125 सीआरपीसी और घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के बारे में जानकारी दी।


अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला विकास गुप्ता ने नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया।

उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता, आगामी 14 मई, 2022 की राष्ट्रीय लोक अदालत, महिला हेल्पलाइन नं. 181 और हिमाचल प्रदेश (अपराध का शिकार) मुआवजा योजना, 2019 इत्यादि के बारे में जानकारी दी।


शिविर में लोगों को आई.सी. मैटिरियल भी वितरित किया गया, जिसमें उन्होंने विशेष रूचि दिखाई।

Exit mobile version