धर्मशाला / 12 जून / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस‘‘ के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत पास्सू में स्लम एरिया के लोगों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में विजय लक्ष्मी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, काँगड़ा स्थित धर्मशाला ने स्लम एरिया के लोगों को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व, निशूल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकार स्कीम, नालसा मोबाइल एप, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवांए और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) स्कीम, 2015, तथा महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 181 आदि के बारे में बताया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।
रितु बाला, अधिवक्ता ने उन्हें मौलिक कर्तव्य, बच्चों के अधिकार, ड्रग अब्यूज़ तथा बाल श्रम आदि के बारे में बताया ।