चंम्बा / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चंबा द्वारा विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत हमल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।
शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कौंडल ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से आपसी सहमति और मध्यस्तता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया ।
उन्होंने विधिक जागरूकता शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी मुहैया करवाना है जिससे आम लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुकदमों को तुरंत निपटाने के लिए प्राधिकरण राष्ट्रीय,राज्य,जिला तथा उपमंडल स्तर पर नियमित लोक अदालतों का आयोजन करता है।
शिविर में अधिवक्ता केवल कृष्ण शर्मा ने भी विभिन्न कानूनों और अधिकारों के की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर हमल पंचायत प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।