चंबा / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में आज विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत करवाल और विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत प्रंघाला में दिशा योजना के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया ।दोनों शिविरों में अधिवक्ताओं द्वारा नालसा के तहत उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । उन्होंने उपस्थित लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता , लोक अदालत, नालसा एप ,वूमेन हेल्पलाइन नंबर व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।