November 16, 2024

टपरे पंचायत में लोगों को दी विधिक शिविर में कानूनी जानकारी

0



हमीरपुर / 29 नवम्बर / रजनीश शर्मा

अतिरिक्त मु य दंडाधिकारी दिव्या ज्योति पटियाल ने कहा कि न्याय का प्रावधान सबके लिए है तथा कोई भी व्यक्ति न्याय व न्यायालय से वंचित नहीं रह सकता। आम जनता को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। पटियाल शुक्रवार को टौणी देवी विकास खंड के टपरे पंचायत ावन में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुयातिथि लोगों को संबोधित कर रहीं थी। टपरे पंचायत में पंहुचने पर उनका पंचायत के कार्यवाहक प्रधान अजय चौहान, बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, हमीरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जसवाल, वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा, संतोष, सरोज, रूकमणी सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन आम जनता पर कानूनी जानकारी को पंहुचाना मु य उद्देश्य है। कोई भी व्यक्ति अपने अधिकार से नहीं पिछडऩा चाहिए। अधिकारों का हनन न हो इसके लिए संविधान में अनुच्छेद 39ए का प्रावधान किया गया है। जिसमें मु त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। इसमें हर वर्ग के लिए प्रावधान है। महिलाएं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे, जिनकी तीन लाख से कम सालाना आय है वह, एससी एसटी, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग, पुलिस केस में जेल में बंद कैदी, शारीरिक व मानसिक तौर पर दिव्यांग, एचआईवी ग्रसित श्रेणी के लोग इसका लाभ उठा सकते है। इसके लिए सादे कागज पर प्रार्थना पत्र विविध सेवाएं हमीरपुर को दिया जा सकता है तथा न्यायालय में हमीरपुर प्रवेश करते ही इसके लिए कक्ष भी स्थापित किया गया है। जहंा पर इसकी जानकारी ली जा सकती है। सोमवार से शनिवार तक सुबह दस से शाम चार बजे तक कर्मी सेवाओं के लिए तत्पर रहते है। दस्तावेजों के साथ प्रार्थना पत्र देने से मामले में जल्द कारवाई होती है तथा पैनल में शामिल वकील मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि दुराचार व हत्या के मामलों में पीडि़त परिवार को विधिक सेवाएं प्राधिकरण मुआवजा भी प्रदान करता है। उन्होंने कई अन्य पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जसवाल ने संविधान में कानून के तहत किए गए प्रावधानों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पंचायत के कार्यवाहक प्रधान अजय चौहान ने मु यातिथि व अन्य लोगों को स्वागत किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक कानूनी जानकारी का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। 

फोटो 1-एसीजेएम हमीरपुर का स्वागत करते पंचायत प्रतिनिधि
फोटो 2-एसीजेएम हमीरपुर लोगों को कानूनी शिविर में जानकारी देते हुए न्याय व न्यायालय से वंचित न रहे कोई-एसीजेएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *