बिलासपुर / 31 मई / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा आयोजित विश्व तम्बाख्कू निषेध दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेन्द्र वैद्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में छात्रों, अध्यापकों व अभिवावकों को विधिक जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष में सम्बोधित करते हुए बच्चों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने बच्चों से एक अच्छा और सभ्य नागरिक बनने का आह्वान किया तथा शिक्षक वर्ग से भी आग्रह किया कि वह बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करें।
इसके अतिरिक्त अधिवक्ता अनिल शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों व साइबर क्राईम कानून की जानकारी बच्चों को प्रदान की। इस कार्यक्रम में सचिव (सिनियर सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्याययिक दंण्डाधिकारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर विक्रांत कौंण्डल व स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योती तथा स्कूल के शिक्षको सहित लगभग 131 बच्चों ने भाग लिया।