नालागढ़ / 15 अक्टूबर / एन एस बी न्यूज़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत सनेहड़ के गांव कसंभोवाल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन श्रीमती गुरमीत कौर ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सनेहड़, मानपुरा तथा कृपालपुर के विभिन्न गांवों से आए लगभग सौ व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों तथा नियमों, मोटर वाहन अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा नशे से बढ़ते प्रचलन के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा के बच्चों को बाल संरक्षण तथा नशा निषेध विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कृपालपुर के प्रधान गुरप्रताप सिंह, ग्राम पंचायत मानपुरा की प्रधान कुलदीप कौर, ग्राम पंचायत सनेहड़ के प्रधान वीरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य नीलम, राकेश कुमार, राम आसरा, आशा कुमारी, पंचायत सचिव राकेश कुमार, समाजसेवी मेला राम, गंगा सिंह सहित अन्य स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।