नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को शिमला नगर निगम चुनाव ना करवाने को लेकर लगाई कड़ी लताड़
ऊना / 27 मई / न्यू सुपर भारत
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को शिमला नगर निगम चुनाव ना करवाने को लेकर कड़ी लताड़ लगाई है। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से चुनाव करवाने से डर रही हैं ।शिमला नगर निगम का कार्यकाल जून के दूसरे हफ्ते में संपन्न हो रहा है ,बावजूद इसके प्रदेश सरकार चुनाव करवाने की कदमताल नहीं कर पा रही है ।
उन्होंने कहा कि शिमला में प्रधानमंत्री मोदी की रैली करवाई जा रही है और सरकार को चाहिए कि प्रधानमंत्री को बताएं कि क्यों शिमला के चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और पार्टी नेतृत्व मिलकर चुनाव लड़ेगा जीत दर्ज करेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को डस्टबिन में डालने वाली भाजपा की सरकार है। विकास को रोकने वाली भाजपा की सरकार है।
उन्होंने कहा कि अनेक कार्य किए जा सकते थे लेकिन भाजपा की सरकार कर नहीं पाई है ।उन्होंने कहा कि शिमला प्रदेश की राजधानी है और सुविधाएं बढ़ाने का काम नहीं हो पाया है ,आज भी पानी की दिक्कत सहित अनेक समस्याएं खड़ी ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर मसले पर आवाज उठाई है, जनता की आवाज कांग्रेस बनी है, ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है शिमला नगर निगम के चुनाव जब भी होंगे कांग्रेस पार्टी विजय का परचम फरायेगी , इसलिए भाजपा अभी से डर गई है और चुनाव से भागना चाहती है पीठ दिखाकर ।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी सरकार को चुनौती है कि सरकार चुनाव करवाएं डर डर कर भागना कायरों का काम है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव भी सरकार नहीं करवाना चाहती थी, इसलिए आगे करने का काम किया जा रहा था, लेकिन जब चुनाव हुए तो चारों चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि ऐसा ही इतिहास फिर से दोहराया जाएगा । प्रदेश में जनता जिस प्रकार से भाजपा के शासन से दुखी है ,यह तय है कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।