मंडी / 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जलशकित,बागबानी,राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहाकि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं एडीबी द्वारा पोषित एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करने को 1300 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए यह प्रोजेक्ट न केवल बागवानी के नए द्वार खोल रहा है बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो सकता है।
उन्होने बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसानों व बागवानों से बड़े स्तर पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुडऩे का आहवान किया।उन्होंने बताया कि अब शिवा प्रोजेक्ट का मुख्यालय धर्मपुर विस के सिद्धपुर से कार्य करेगा तथा यहां से ही तमाम गतिविधियों का संचालन होगा ।
कहाकिइस प्रोजेक्ट के माध्यम से सरकार किसानों को न केवल नि:शुल्क पौधे मुहैया करवा रही है बल्कि जमीन की बाड़बंदी से लेकर सिंचाई जैसी अन्य तमाम सुविधाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है। प्रोजेक्ट किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करेगा बल्कि शिक्षित युवाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा। उन्होंने बताया कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत इस प्रोजेक्ट में 75 कलस्टर बन चुुके हैं ।
जलशकित मंत्री ने धर्मपुर , शिवदवाला,बरोटी ,बनवार में जन समूहों को संबोधित करते हुए उकत जानकारी दी । महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज 1.31 करोड़ रुपये से निर्मित आज फुट ब्रिज शिवदवाला का उदघाटन,8.63 करोड़ रूपये से निर्मित ठाणा-रियूर सड़क फेज-3 का शुभारंभ, 50.9 लाख रूपये से निर्मित बनाल-डीडणू (बरतो)सड़क का उदघाटन, 3.75 करोड़ से निर्मित निरीक्षण कुटीर बरोटी का उदघाटन, 1.99 करोड़ रुपये की से निर्मित साईंस लैव भवन रावमापा बरोटी का उदघाटन,12. 69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज योजना रखेड़ा ,
अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत)का शुभारंभ, अग्निमन कार्यालय, धर्मपुर का शुभारंभ, रोजगार कार्यालय का शुभारंभ, कामगार कार्यालय का शुभारंभ, 30 लाख रुपये से निर्मित जागणा/करोला सड़क का उदघाटन, 15 लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन संतरेहडका उदघाटन, 14.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज योजना रिच्छली का शिलान्यास भूमिपूजन भी किया।उन्होंने 78.56 लाख रुपये से निर्मित सम्पर्क सड़क कलसवाई- गुजजरनाला-शिवदवाला का उदघाटन ,17.83 लाख रूपये से निर्मित बेहड़ा-बल्ह सम्पर्क सड़क का उदघाटन,27 लाख रुपये की लागत से बनने वाली से बनने वाले कलोरीनीकरण कक्ष ,ब्रहमफाल्ड का भी शिलान्यास किया ।
मंत्री ने नवनिर्मित शिवदवाला से धर्मपुर वाया कल्सवाई सड़क मार्ग पर बस को हरी झंडी भी दी।जलशकित मंत्री ने अपने संबोधन में कहाकि हर गांव – घर तक सिंचाई, पेयजल ,सड़कों का जाल बिछाना उनकी उच्च प्राथमिकता रही है।कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज योजनाओं को भी बनाया जा रहा है जबकि इससे पहले शहरों में ही मल निकासी योजनाएं बनती थीं ।कहाकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों के अस्पताल, मंडप व टिहरा में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल ,मढ़ी में 30 बिस्तरों के सिविल अस्पताल बनाए गए।संधोल, धर्मपुर व टिहरा मे मिनी सचिवालय बनाए, अनेकों पुलों का निर्माण किया गया ।
कहाकि सब जज कोर्ट धर्मपुर में शीघ्र ही कार्य करेगा तथा इसके सहित अनेकों बड़े-बड़े जिला स्तरीय कार्यालय यहाँ खोले गए,दो केन्द्रीय विद्यालय संधोल व धर्मपुर में तथा प्रदेश का पहला अटल आदर्श आवासीय विद्यालय मढ़ी में खोला गया वहीं तकनीकी शिक्षा को भी अधिमान देते विस क्षेत्र में अनेकों आईटीआई संस्थान खोले गए तथा शीघ्र ही चोलथरा -टिहरा के मध्य एक पोलीटेक्नीक खोला जा रहा है
जिसमें फार्मेसी का कोर्स भी होगा ।
मंत्री ने बताया कि हमीरपुर-मंडी वाया धर्मपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग का कार्य शुरू हो गया है तथा यातयात हेतु बेहतरीन व चौड़ी डबल लेन सड़क वाहन चालकों को मिलेगी।
जल शक्ति मंत्री ने कहाकि अब धर्मपुर निवासियों को सहुलियत के लिए आज अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत ),उपरोजगार तथा श्रम ,अग्निशमन कार्यालयों का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।
जलशकित मंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं और सड़कों के बनने से समूचे क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने कहाकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के घर -गांव तक सड़क पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन पर बल दिया जा रहा है तथा क्षेत्र के तमाम धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा ताकि लोग आसानी से दर्शन कर सकें ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं सार्थक प्रयासों का परिणाम है, जो आज प्रदेश में शानदार प्रगति हुई है । कहाकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रहुनमाई में प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार सत्तासीन होगी एवं विकास को और अधिक गति मिलेगी ।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में आधा किराया किया ,गावों में पेयजल सुविधा मुफ्त देने तथा 125 यूनिट तक बिजली लोगों के लिए फ्री की।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 96 प्रतिशत से अधिक परिवारों को पेयजल के नए नल कनेक्शन लगाए हैं। गत अढ़ाई साल में प्रदेश में 8.88 लाख से अधिक परिवारों को नये नल कनेक्शनों से समुचित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इस मौके पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराज, जिला परिषद सदस्य जगदीश बिटटा,महासचिव परताप सकलानी, पंचायत प्रधान मीना, उमेश ठाकुर, रीता निराला , मीरा देवी,मुरारी लाल , ज्योति ठाकुर,बीडीसी चेयरमैन राकेश, अधीक्षणअभियन्ता विद्युत अरूण शर्मा,
अधीक्षणअभियन्ता जलशकित रोहित दुबे, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश पराशर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक,अधिशाषी अभियंता विद्युत सुनील चंदेल, एस एम एस हॉर्टिकल्चर रमेश ठुकराल,भू संरक्षण अधिकारी धर्मपाल सहित पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे