कांगड़ा / 20 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए कांगड़ा जिले में स्कूलों का समय बदला गया है. जिले के सभी स्कूल अब सुबह 7:30 बजे शुरू होंगे और दोपहर 1 बजे बंद होंगे। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है जिस वजह से हीट वेव और लू का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
डीसी हेमराज बैरवा ने अपने आदेश में मौसम की वजह से बने ताजा हालात को देखते हुए इन नियमों को सख्ती से लागू करने को कहा है. इस संबंध में सभी एसडीएम, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन और डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कांगड़ा से पहले कुछ जिलों में पहले ही स्कूल का समय बदल दिया गया था। इस संबंध में डीसी ऊना ने पिछले सप्ताह आदेश जारी किया था। शिक्षा विभाग ने मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाब के आदेश दिए थे.