सोलन / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर फोर्स स्टेशन, कसौली द्वारा अग्निवीर गैर लड़ाकू, सैनिक आतिथ्य और गृह व्यवस्था की भर्ती की अधिसूचना 14 अक्तूबर, 2022 को जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पदों के लिए दसवीं पास, आयु वर्ग 21 से 23 वर्ष के अविवाहित पुरूष आवेदन कर सकते है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म भरकर एयर फोर्स स्टेशन में अपना आवेदन जमा करवा सकते है।